विधानसभा में सीएम मनोहर लाल ने साफ की तस्वीर : कहा- जेबीटी की नई भर्ती नहीं होगी, डाइट में दाखिले बंद रहेंगे
हरियाणा में जेबीटी की नई भर्ती नहीं होगी। अभी प्रदेश में जेबीटी सरप्लस हैं। मेवात कैडर में ही सिर्फ 900 पद खाली हैं,
जिन्हें तबादलों प्रतिनियुक्ति के माध्यम से भरा जाएगा। डाइट में दाखिले बंद ही रहेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शून्यकाल में यह जानकारी दी।
वह कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल की तरफ से 1057 स्कूल बंद करने, डाइट में दाखिला न होने सहित उठाए गए मुद्दों का जवाब दे रहे थे।
मुख्यमंत्री ने अतिथि शिक्षकों को लेकर पूर्व कांग्रेस सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षकों को कांग्रेस सरकार लगाकर छोड़ गई, मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। इसके बाद इन्हें पूर्व भाजपा सरकार ने सेवा सुरक्षा प्रदान की।
इन्हें शिक्षा विभाग में समाहित करने पर शिक्षकों की संख्या बढ़ी है। इन्हें समाहित करने के लिए शिक्षक-छात्र अनुपात 1:25 करना पड़ा।
शिक्षक कम होने पर इसे फिर 1:30 करेंगे, चूंकि पूरे देश में यही लागू है।