लखीमपुर खीरी केस में दो नाबालिग बहनों के शव पेड़ से लटके हुए मिलने के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी कि आरोपियों ने पहले लड़कियों से दोस्ती की और फिर रेप के बाद हत्या कर दी.
दो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है.दोनों लड़कियों की हत्या गला दबाकर की गई और हत्या के बाद आरोपियों ने सबूत मिटाने की कोशिश की. सभी आरोपी आपस में दोस्त हैं और लालपुर के रहने वाले हैं. आरोपियों ने सक्ष्यों को मिटाने की भी कोशिश की थी.
आरोपी दोनों बहनों को बहला-फुसलाकर खेत में ले गए थे. लड़कियों का अपहरण नहीं हुआ था. आरोपियों ने लड़कियों की मर्जी के खिलाफ संबंध बनाए. धारा 302, 306 और POCSO के तहत केस दर्ज किया गया है.
इससे पूर्व यूपी के लखीमपुर में 2 सगी नाबालिग बहनों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया. दोनों बहनों के शव गन्ने के खेत में पेड़ से लटके मिले थे.
पीड़ित परिवार का कहना है कि दोनों बहनों को पहले अगवा किया गया उसके बाद उनका बलात्कार कर हत्या कर दी गई. यूपी पुलिस ने इस मामले में नाबालिग बहनों की मां की लिखित शिकायत के बाद FIR दर्ज की है, जिसमें एक नामज़द और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है,
जिसमें पोक्सो एक्ट, रेप और हत्या जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं इस घटना के बाद पीड़ित के घरवालों ने पुलिस पर शव को जबरदस्ती कब्जे में लेने का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया था. इस दौरान पुलिस और गांववालों के बीच तीखी झड़प भी हुई. नाराज गांववालों ने जाम भी लगा दिया.