lakhimpur kheri case 2 ladkiyon ko rape kar ped se latkaya

लखीमपुर खीरी केस में दो नाबालिग बहनों के शव पेड़ से लटके हुए मिलने के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है.  पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी कि आरोपियों ने पहले लड़कियों से दोस्ती की और फिर रेप के बाद हत्या कर दी.

lakhimpur

दो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है.दोनों लड़कियों की हत्या गला दबाकर की गई और हत्या के बाद आरोपियों ने सबूत मिटाने की कोशिश की. सभी आरोपी आपस में दोस्त हैं और लालपुर के रहने वाले हैं. आरोपियों ने सक्ष्यों को मिटाने की भी कोशिश की थी.

आरोपी दोनों बहनों को बहला-फुसलाकर खेत में ले गए थे. लड़कियों का अपहरण नहीं हुआ था. आरोपियों ने लड़कियों की मर्जी के खिलाफ संबंध बनाए.  धारा 302, 306 और POCSO के तहत केस दर्ज किया गया है.

lakhimpur kheri case

इससे पूर्व यूपी के लखीमपुर में 2 सगी नाबालिग बहनों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया. दोनों बहनों के शव गन्ने के खेत में पेड़ से लटके मिले थे.  

पीड़ित परिवार का कहना है कि दोनों बहनों को पहले अगवा किया गया उसके बाद उनका बलात्कार कर हत्या कर दी गई. यूपी पुलिस ने इस मामले में नाबालिग बहनों की मां की लिखित शिकायत के बाद FIR दर्ज की है, जिसमें एक नामज़द और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है,

जिसमें पोक्सो एक्ट, रेप और हत्या जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं इस घटना के बाद पीड़ित के घरवालों ने पुलिस पर शव को जबरदस्ती कब्जे में लेने का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया था. इस दौरान पुलिस और गांववालों के बीच तीखी झड़प भी हुई. नाराज गांववालों ने जाम भी लगा दिया. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *