kunal kamra refuses to apologize in supreme court

कामरा ने सुप्रीम कोर्ट में माफ़ी मांगने से किया इनकार कर दिया, बोले- ‘कोई संस्था आलोचना से परे नहीं’

स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा कुछ सालों से ट्रेंडिंग में है चाहे बीजेपी हो अर्णब हो या हो सुप्रीम कोर्ट उन्होंने बेबाकी से सबकी आलोचना की है.

सुप्रीम कोर्ट की आलोचना करने पर कामरा को अवमानना नोटिस का सामना करना पड़ा था, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने माफ़ी मांगने से इनकार कर दिया है.

kunal kamra
kunal kamra

शुक्रवार को शीर्ष अदालत में पेश किए गए अपने हलफनामे में उन्होंने कहा जोक्स वास्तविकता नहीं हैं और वो ऐसा होने का दावा नहीं करते हैं.’

kunal kamra
kunal kamra

इस पर उनके वकील ने कहा कि जोक्स के लिए कोई बचाव की ज़रूरत नहीं है, और ये हास्य अभिनेता की धारणा पर आधारित है.

आगे कामरा ने सुप्रीम कोर्ट को ये भी कहा कि, ये मानना कि उनके ट्वीट्स और जोक्स दुनिया की सबसे शक्तिशाली अदालत की नींव हिला सकते हैं, उनकी क्षमता को बहुत ज़्यादा आंकना है.

kunal kamra
kunal kamra

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, लोकतंत्र में सत्ता की किसी भी संस्था को आलोचना से परे मानना तर्कहीन और अलोकतांत्रिक है. फिर आगे कमरा ने कहा ‘मैं कोर्ट के कई निर्णयों से असहमत हूं लेकिन इस बेंच से वादा करता हूं कि मैं किसी भी फ़ैसले का व्यापक मुस्कुराहट के साथ सम्मान करूंगा और इस बेंच या शीर्ष कोर्ट की अवेहलना नहीं करूंगा क्योंकि वो यक़ीनन अदालत की अवमानना होगी.’

इसके साथ ही, स्टैंड अप कॉमेडियन ने देश में बढ़ती असहिष्णुता की संस्कृति पर भी बात की और एक अन्य कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की गिरफ़्तारी का ज़िक्र किया. के सबूत न होने पर भी उसको जमानत नहीं मिल रही है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *