भारत मे कावड़ यात्रा बहुत ज़ोरों सगोरो से चल रही है लोग जल ले कर लंबा सफर टी करते है पर हर साल की तरह आबकी बार बगी कावड़ यात्रा सुर्खियों मे है, ख़बर आरही है बीते 24 जुलाई को मुजफ्फरनगर में आशुतोष शर्मा के पेट्रोल पंप पर सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा था. तभी वहां के कर्मचारी मनोज कुमार ने देखा कि कुछ कांवड़िये पेट्रोल पंप परिसर में आराम कर रहे हैं और सिगरेट पी रहे हैं. उन्होंने कांवड़ियों को पेट्रोल पंप से दूर जाने के लिए कहा. उन्हें बताया कि यहां धूम्रपान करना कितना खतरनाक हो सकता है.
कांवड़ियों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी का कॉलर पकड़ लिया और उन्हें पीटना शुरू कर दिया. खुद को बचाने की कोशिश में मनोज कुमार पेट्रोल पंप के सेलरूम की ओर भागे और दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया. कांवड़ियों के एक समूह ने कमरे के पिछले दरवाजे से घुसकर मनोज कुमार को दबोच लिया.
सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हिंसा को देखने वाले शर्मा ने कहा, ‘वे जो कुछ भी तोड़ सकते थे, उन्होंने तोड़ दिया.’ शर्मा के अनुसार, उन्हें 15-20 लाख रुपये तक का नुकसान हुआ है.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. शर्मा ने कहा कि कुमार ने जब कमरे से भागने की कोशिश की तो कांवड़ियों ने उन्हें बाहर ही पकड़ लिया और उनकी पीठ पर कई वार किए. कुमार को कई फ्रैक्चर आए हैं और सिर में चोट है. टांके भी लगे हैं. उन्हें मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.