सरकार का बड़ा बवाल आर्मी कैन्टीन्स में नहीं मिलेगी विदेशी शराब
देश में क़रीब 4,000 आर्मी कैंटीन्स हैं. जहा पर इंडियन आर्मी और उसके एक्स सर्विसमैन्स को सस्ते दाम में सामान मिलता है. ये भारत की सबसे बड़ी रिटेल चेन्स में से एक है. अब सरकार ने एक बवाल फ़ैसला लिया है.
दरअसल सरकार ने इन्हें विदेशी सामान आयात न करने का आदेश दिया है. इसका असर यहां पर मिलने वाली इंपोर्टेड स्कोच शराब पर हो सकता है. जो कुछ लोगों को नागवार गुजरने वाला है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार ने भारतीय सेना को दिया है. इसे पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान की ओर एक और कदम बताया गया है.
अभी फ़िलहाल उन सामानों की जानकारी नहीं दी गई है जिनके आयात पर बैन लगाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, इस फ़ैसले से पहले सेना के तीनों अंगों से सलाह ली गई थी. अब देखते है क्या क्या बैन होने वाला है.