INDIA alliance gets 10 seats out of 13

बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्‍मीदवार शंकर सिंह ने जीत दर्ज कर सभी को चौंका दिया (INDIA alliance gets 10 seats out of 13)

INDIA alliance gets 10 seats out of 13
INDIA alliance gets 10 seats out of 13

देश के सात राज्यों में 13 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा महज दो सीटों पर सिमट गई. विपक्षी दलों के नेताओं का कहना है कि  ये नतीजे इंडिया गठबंधन के पक्ष में आए हैं. हिमाचल प्रदेश में तीन सीटों पर चुनाव था, इसमें से दो कांग्रेस, एक बीजेपी जीती. पश्चिम बंगाल में सभी चारों सीट पर ममता दीदी वही बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया.

पंजाब में एक सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी जीती. उत्तराखंड की दो सीट पर चुनाव हुए और दोनों सीटों पर कांग्रेस जीत गई. तमिलनाडु में एक सीट थी, वो डीएमके जीत गई, मध्य प्रदेश में एक सीट थी, जहां बीजेपी जीती है और बिहार में एक सीट पर हुए उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई.

देखे पूरी लिस्ट

राज्‍यइंडिया गठबंधनएनडीएअन्‍य
पश्चिम बंगाल(4)टीएमसी 4 सीटें जीती(+3)बीजेपी 0 (-30(0)
हिमाचल (3)कांग्रेस 2 सीटें जीती (+2)बीजेपी 1 (+1)0(-3)
उत्‍तराखंड (2)कांग्रेस 2 सीटें जीती (+1)बीजेपी 0(0)0(-1)
मध्‍य प्रदेश (1)कांग्रेस 0(-1)बीजेपी 1(+1)0(0)
तमिलनाडु (1)डीएमके 1 (0)पीएमके 0(0)0(0)
पंजाब (1)आप 1 (0)बीजेपी 0(0)0(0)
बिहार (1)आरजेडी 0(0)जेडीयू 0(-1)
1(+1)
कुल -1310(+5)2(-2)1(-3)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *