किसान आंदोलन के हीरो जिसने किया था वाटर कैनन बंद उसपर हत्या की कोशिश का केस दर्ज
अंबाला में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान जम्प करके पुलिस वाटर कैनन को बंद करने वाले युवक पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है.
इस युवक ने ठंड में किसानों पर पानी की बौछार करने वाली पुलिस की गाड़ी पर कूद कर उसे बंद कर दिया था.
युवक का जम्प कर के पुलिस वाटर कैनन को बंद करने वाला विडिओ तेज़ी से सोशल मीडिया पर वाइरल हो गया, जिसने भी ये विडिओ देखा उसने इस युवक की तारीफ़ ही की.
नवदीप सिंह ने बुधवार को उत्तर भारत में जारी शीत लहर के बीच किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान वाटर कैनन पर चढ़कर प्रदर्शन किया था
देखे वो विडिओ जिसने नवदीप सिंह को हीरो बना दिया
एक किसान निकाय नेता जय सिंह के बेटे, नवदीप पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया है, जिसमें आजीवन कारावास, दंगों और सीओवीआईडी -19 नियमों के उल्लंघन का अधिकतम जुर्माना होता है, और ये आरोप वाटर कैनन को बंद करने के लिए लगे है.