in kisan andolan who had closed the water canon, he was booked for attempted murder

किसान आंदोलन के हीरो जिसने किया था वाटर कैनन बंद उसपर हत्या की कोशिश का केस दर्ज

अंबाला में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान जम्प करके पुलिस वाटर कैनन को बंद करने वाले युवक पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है.

इस युवक ने ठंड में किसानों पर पानी की बौछार करने वाली पुलिस की गाड़ी पर कूद कर उसे बंद कर दिया था.

किसान आंदोलन का "हीरो"
किसान आंदोलन का “हीरो”

युवक का जम्प कर के पुलिस वाटर कैनन को बंद करने वाला विडिओ तेज़ी से सोशल मीडिया पर वाइरल हो गया, जिसने भी ये विडिओ देखा उसने इस युवक की तारीफ़ ही की.

नवदीप सिंह ने बुधवार को उत्तर भारत में जारी शीत लहर के बीच किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान वाटर कैनन पर चढ़कर प्रदर्शन किया था

देखे वो विडिओ जिसने नवदीप सिंह को हीरो बना दिया

https://twitter.com/mistryofficial/status/1332198540693553154?s=20

एक किसान निकाय नेता जय सिंह के बेटे, नवदीप पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया है, जिसमें आजीवन कारावास, दंगों और सीओवीआईडी -19 नियमों के उल्लंघन का अधिकतम जुर्माना होता है, और ये आरोप वाटर कैनन को बंद करने के लिए लगे है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *