how buffalo itself resolved the dispute in up

यूपी के प्रतापगढ़ में एक बहुत ही अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल, एक भैंस पर 2 लोगों का दावा था. इसके लिए पंचायत हुई, मामला पुलिस के पास गया, मगर कुछ नतीजा नहीं निकल सका.

ऐसे में भैंस खुद ही सामने आई ओर इस अनसुलझे केस को सुलझा दिया. जानिए, क्या है मामला, और कैसे भैंस ने केस को सुलझाया.

क्या है पूरा मामला?

how buffalo itself resolved the dispute in up
how buffalo itself resolved the dispute in up

मामला प्रतापगढ़ जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र के राय असकरनपुर गांव निवासी नंदलाल सरोज का है. दरअसल कुछ दिन पहले उनकी भैंस गायब हो गई और भटककर पूरे हरिकेश गांव में पहुंच गई, जहां हनुमान सरोज नामक व्यक्ति ने कथित तौर पर उसे पकड़ लिया. 

ओर जब खोजबीन शुरू की गई तो पता चला कि उसकी भैंस पूरे हरिकेश गांव में हनुमान सरोज के यहां बंधी है. नंद लाल बुधवार को हनुमान सरोज के घर पहुंचा तो उसने अपनी भैंस बताते हुए देने से इन्कार कर दिया.

मामला पहुचा पंचायत में

बात आग की तरह पूरे गाँव मे फैल गई फिर मामले को पंचायत में ले जाया गया. हालांकि, वहां भी ये मामला नहीं सुलझा. ऐसे में इस मामले को पुलिस के समक्ष ले जाया गया., मगर पुलिस को भी काफी परेशानी हुई. तमाम पूछताछ के बाद पुलिस भी निष्कर्ष पर नहीं आ सकी.

फिर मामला ऐसे सुलझा

जब तमाम कोशिशों के बावजूद मामला सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा था. ऐसे में दारोगा अवधेश शर्मा को एक आइडीअ आया, उन्होंने दोनों को थाने के बाहर निकाल दिया और गेट बाहर खड़ा कर दिया. ओर भैंस को खुला छोड़ दिया. 

गांव वाले भी इस निर्णय से सहमत हुए और नंदलाल और हनुमान दोनों को अपने गांव के रास्ते पर विपरीत दिशाओं में खड़े होने के लिए कहा गया. फिर भैंस आराम से चल कर नंदलाल के पास पहुंच गई. ऐसे में मामला स्पष्ट हो गया और भैंस को नंदलाल को दे दिया गया.

मामला सुलझने के बाद भैंस को थाने से बाइज्जत रिहा कर दिया और वह सीधे नंदलाल के पीछे-पीछे राय असकरनपुर गांव की ओर चली गई. ऐसे में देखा जा सकता है कि कैसे भैंस ने अपने मालिक को पहचान कर खुद अपने केस को सुलझा दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *