किसान आंदोलन के चलते गुरुग्राम पुलिस द्वारा चिन्हित किए गए मार्गों से यातायात आवागमन किया गया डाइवर्ट। देखे
इस किसान आंदोलन के चलते सड़क सुरक्षा व अन्य सुरक्षा संबंधी परिस्थितियों को मध्यनजर रखते हुए श्री DK भारद्वाज IPS, उपायुक्त यातायात, गुरूग्राम के आदेशानुसार सुरक्षा की दृष्टि से निम्नलिखित स्थानों को चिन्हित करके उन पर यातायात को डाइवर्ट किया गया है.
ये है वो मार्ग जहा से यातायात आवागमन किया गया डाइवर्ट
- कापड़ीवास बॉर्डर: कापड़ीवास बॉर्डर से दिल्ली के लिए वाया पटौदी-झज्जर रोड़ निर्धारित किया गया है।
2. पंचगांव चौक: पंचगांव चौक से दिल्ली वाया फरुखनगर-झज्जर रोड़ निर्धारित किया गया है।
3. बिलासपुर चौक: बिलासपुर चौक से पटौदी की और से दिल्ली वाया फरुखनगर-झज्जर रोड़ निर्धारित किया गया है।
4. खेड़की दौला टोल प्लाजा: खेड़की दौला टोल प्लाजा से U-टर्न वाया KMP की तरफ निर्धारित किया गया है।
5. मानेसर चौक: मानेसर चौक से U-टर्न वाया KMP के लिए निर्धारित किया गया है।
6. राजीव चौक NH-48: राजीव चौक NH-48 से U-टर्न वाया हीरो होंडा चौक निर्धारित किया गया है।
7. हीरो होंडा चौक: हीरो होंडा चौक से यातायात फरुखनगर-झज्जर-बदली रोड़ निर्धारित किया गया है।
8. शंकर चौक NH-48: शंकर चौक NH-48 से U-टर्न निर्धारित किया गया है।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा Road Users से उक्त बताए गए रुट को Avoid करके अन्य वैकल्पिक रास्ते प्रयोग करने की अपील की जाती है।