govt may double insurance cover under ayushman bharat health insurance scheme

ABY के लिए पांच लाख रुपये की सीमा 2018 में तय की गई थी. कवर राशि को दोगुना करने का उद्देश्य उच्च लागत वाले उपचार जैसे प्रतिरोपण, कैंसर आदि के मामले में परिवारों को राहत देना है.

केंद्र सरकार अपनी प्रमुख आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को तीन साल के दौरान दोगुना करने पर गंभीरता से विचार कर रही है. सरकार शुरुआत में 70 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को इसके दायरे में लाने और आयुष्मान भारत  बीमा कवरेज को बढ़ाकर 10 लाख रुपये प्रति वर्ष करने का विचार कर रही है.

govt may double insurance cover under ayushman bharat health insurance scheme
govt may double insurance cover under ayushman bharat health insurance scheme

आधिकारिक सूत्रों ने मीडिया को बताया कि यदि प्रस्तावों को मंजूरी दी जाती है तो राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के अनुमान के अनुसार, सरकारी खजाने पर प्रति वर्ष 12,076 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च बाढ़ जाएगा.

उन्होंने कहा आगे कहा, ‘‘कवरेज राशि की सीमा को मौजूदा पांच लाख रुपये से दोगुना कर 10 लाख रुपये करने के प्रस्ताव को अंतिम रूप देने पर भी विचार-विमर्श चल रहा है देखो क्या होता है.”

करीब 30 प्रतिशत आबादी स्वास्थ्य बीमा से वंचित: नीति आयोग

दरअसल नीति आयोग ने अक्टूबर 2021 में प्रकाशित ‘भारत के लापता मध्य के लिए स्वास्थ्य बीमा’ शीर्षक वाली अपनी रिपोर्ट में इस योजना का विस्तार करने का सुझाव दिया था. इसमें कहा गया था कि लगभग 30 प्रतिशत आबादी स्वास्थ्य बीमा से वंचित है, जो भारतीय आबादी में स्वास्थ्य बीमा कवरेज में अंतर को उजागर करती है.

लगभग 20 प्रतिशत आबादी सामाजिक स्वास्थ्य बीमा और निजी स्वैच्छिक स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से कवर की जाती है, जो मुख्य रूप से उच्च आय समूहों के लिए तैयार की गई है इससे उनको भी लाभ मिलेगा .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *