शोले फिल्म का मशहूर डायलॉग जिसमें धर्मेन्द्र हेमा मालिनी से कहते है, कि बसंती इन “कुत्तों के सामने मत नाचना” तो इस डायलॉग पर बहुत सारे मजेदार वीडियो भी बनाए गए. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.
आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने इस वीडियो को अपने ट्वीटर अकाउंट से पोस्ट किया है. इस वीडियो में एक लड़की सड़क पर कुछ कुत्तों के बीच मजे से डांस कर रही है.
विडिओ देखो
बसंती कुत्तों के सामने नाचीं” कैप्शन के साथ IPS रुपिन शर्मा ने इस Video को पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में युवती रात के समय घर के सामने कुत्तों के बीच डांस कर रही है. कुत्ते भी लड़की को नाचते देख हैरान हैं. बैकग्राउंड में वीडियो के साथ बज रहा है गाना “जब तक है जान मैं नाचूंगी” है.