Facebook data leaked of more than 6 million people in India

फेस्बूक के 53 करोड़ से ज़्यादा यूज़र्स का फेसबुक डेटा लीक

facebook हम सब इस्तेमाल करते है पर फेस्बूक को ले कर एक बहुत गंभीर बात सामने आरही है निजता का गंभीर उल्लंघन करते हुए 53 करोड़ से अधिक फेसबुक यूजर की निजी जानकारी लीक हो गई है.

और इसमे हम भी शामिल है दरअसल इसमें 60 लाख से अधिक भारतीयों का भी डेटा शामिल है. इन जानकारियों को छोटे स्तर के विभिन्न हैकिंग फोरम के साथ निशुल्क साझा कर दिया गया है.यह फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया साइट द्वारा एकत्र की जाने वाली विस्तृत जानकारी की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करती है.

दरअसल डट लीक की जानकारी एक वेबसाईट ने दी है वेबसाईट का नाम है business insider इस वेबसाइट के अनुसार, 106 देशों के लोगों के फोन नंबर, फेसबुक आईडी, नाम, स्थान, जन्मतिथि, लिंग, पेशा, वैवाहिक तथा रिलेशनशिप स्टेटस और ईमेल पते ऑनलाइन सार्वजनिक हो गए हैं.

https://twitter.com/UnderTheBreach/status/1378314424239460352?s=20

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने 2018 में फोन नंबर के जरिये यूजर के खातों को खोजने की सुविधा इस खुलासे के बाद बंद कर दी थी कि राजनीतिक कंपनी ‘कैम्ब्रिज एनालिटिका’ ने आठ करोड़ 70 लाख फेसबुक यूजर की जानकारी उनकी सहमति के बिना प्राप्त कर ली थी .यूक्रेन के एक सुरक्षा अनुंसधानकर्ता ने दिसंबर 2019 में बताया था कि 26 करोड़ 70 लाख फेसबुक यूजर की जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *