सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित ऑक्सीजन पैनल की रिपोर्ट सामने आने के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना की दूसरी लहर के पीक के दौरान दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी की ऑक्सीजन जरूरतों को चार गुना बढ़ा चढ़ाकर बताया.
इसके बाद दिल्ली सरकार और केंद्र में जुबानी जंग शुरू हो गई है. इस बीच, एम्स के चीफ रणदीप गुलेरिया ने आज इस विवाद को शांत करने की कोशिश करते हुए अभी फाइनल रिपोर्ट नहीं आई है ऑडिट कमेटी की अगुवाई करने वाले डॉक्टर गुलेरिया ने कहा, “दिल्ली ऑक्सीजन ऑडिट रिपोर्ट एक अंतरिम रिपोर्ट है.
मुझे नहीं लगता है कि हम ऐसा कह सकते हैं कि ऑक्सीजन की मांग को 4 गुना बढ़ा चढ़ाकर बताया गया.” अभी मामला सुप्रीम कोर्ट मे है तो उसका इंतज़ार करना होगा.