आज वीकेंड का वार में बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र नजर आएंगे. उनके साथ ही कॉमेडियन भारती सिंह भी शो में आएंगी और जमकर ठहाके लगेंगे. लेकिन उस समय माहौल बहुत ही दिलचस्प हो जाएगा जब शो में सलमान खान को सांप के काटने का जिक्र आएगा.
बिग बॉस 15 के प्रोमो में देखा जा सकता है कि भारती सिंह कंटेस्टेंट को बताती हैं कि भाईजान को सांप ने काटा. इस पर सारे कंटेस्टेंट हैरान रह जाते हैं. वहीं धर्मेंद्र बैठे होते हैं. जैसे ही भारती सिंह सांप के काटने का जिक्र करती हैं तो धर्मेंद्र कहते हैं, ‘वो सांप नहीं, संपनी होगी.’
इस पर भारती सिंह कहती हैं कि सर वह सांप काटने नहीं आया था, वो तो कलर्स वालों ने भेजा था. नागिन शो आ रहा है न, तो पहले नागिन उन्होंने उधर ही भेजी. इसके बाद जमकर ठहाके लगते हैं.