AIIMS में अर्टिफिशियसल इंटेलिजेंस (AI) क्लिनिकल, क्वॉलिटी केयर सेफ्टी आदि में काफ़ी मददगार साबित हो रहा है. इसी वजह से एम्स प्रशासन ने मरीज़ों को और बेहतर और तेज़ उपचार सुविधा मुहैया करावने की कवायद में जांच सुविधाओं में AI और Robot का इस्तेमाल शुरू कर दिया है.
AIIMS विश्वस्तरीय और आधुनिक चिकित्सीय सुविधा के लिए दुनिया भर में काफ़ी मशहूर है. इसी वजह से देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी मरीज़ यहां अपना इलाज़ कराने आते हैं. देश-विदेश के मरीज़ों को बेहतर उपचार प्रदान करने की दिशा में अब एम्स प्रशासन ने एक और कदम आगे बढ़ा दिया है.
12 घंटों में मिल रही 90% जांच की रिपोर्ट्स
डिपार्टमेंट ऑफ़ लेबोरेटरी मेडिसिन के अंतर्गत आने वाली इस ‘स्मार्ट लैब’ में हर दिन 100 तरह की क़रीब 90,000 जांचें हो रही हैं और 5,000 से 6,000 सैंपल जमा किए जा रहे हैं. एआई और रोबोटिक इक्विपमेंट की वजह से डॉक्टरों और मरीज़ों को भी फ़ायदा हो रहा है. इस लैब के चलते क़रीब 50% सैंपलों की जांच रिपोर्ट महज 4 घंटे के अंदर, जबकि 90% से ज़्यादा रिपोर्ट्स सेम डे 12 घंटे के अंदर मिल रही हैं.