गुलाबी नगरी जयपुर के जगदंबा नगर स्थित यादव मैरिज गार्डन में गरबा डांडिया नाइट आयोजित की गई । जहां लोगों ने जमकर डांडिया और गरबा की बीट पर डांस किया और उनका जोश और मजा तब दुगना हो गया जब हंटर यानी कि अभिनेता नील सीवाल उनके साथ डांडिया और गरबा करने उनके बीच पहुंचे कार्यक्रम के आयोजक अधिकारी आशीष ने बताया की नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा की पूजा की जाती है और गुजरात की तर्ज पर हमने भी आज एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया था
जिसे हमने बढ़कर 2 दिन कर दिया है क्योंकि लोगों को इस कार्यक्रम में आकर बहुत आनंद मिला है पारिवारिक माहौल और खुश गवार मौसम को देखते हुए हमने डांडिया को एक दिन और बढ़ा दिया है। अधिकारी ने बताया कि यह मेरे अकेले के बस की बात नहीं थी लेकिन हमारी टीम के किशन,गणेश,हितेश,अरुण,सुरेश और राहुल का साथ ऐसा मिला कि कार्यक्रम में जान आ गई। नील सीवाल ने लोगों को उनके पारंपरिक परिधानों और नृत्य के आधार पर कई तरह के उपहार दिए। प्रायोजकों के तौर पर मुंबई की ज्वेलरी कंपनी वेगा क्रिएशन्स, जयपुर के एस आर कलेक्शन के सुभाष और रश्मी नाथोलिया , टी.जी.एल स्टूडियोज के लखन अग्रवाल पोस्ट टाइम्स समूह के निदेशक हिमांशु छाबड़ा उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन जयपुर की एंकर हर्षिता लिंबा ने बखूबी किया ।
जानकारी के लिए बता दें कि इस नवरात्र पर्व के अवसर पर गरबा डांडिया नाइट में सैकड़ों महिलाएं और युवक शामिल हुए. सभी ने माता दुर्गा की पूजा कर डांडिया और गरबा नृत्य किया. पारंपरिक कपड़े पहने महिलाओं और युवतियों ने पूरे उत्साह के साथ डांडिया गरबा किया और माता को प्रसन्न करने के लिए जयकारे लगाए. इस प्रकार के आयोजनों से समुदाय में एकता बढ़ती है और लोग माता दुर्गा की कृपा प्राप्त करते हैं.
इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल युवतियों ने भी अपनी खुशी व्यक्त की. पूजा कुमारी ने बताया कि वे माता दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए डांडिया गरबा में भाग ले रही हैं. सभी यहां आकर बहुत खुश हैं और इस त्योहार का जश्न मना रही हैं. साक्षी गुप्ता ने कहा कि यह आयोजन बहुत अच्छा है और यहां आने से सभी का मन आनंदित हो गया है. सलोनी शर्मा ने भी अपनी खुशी साझा की और कहा कि वे इस प्रकार के आयोजनों का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रही हैं.
इस आयोजन से इलाके में नवरात्री का उल्लास और भी बढ़ गया है. लोग एक-दूसरे के साथ मिलकर माता दुर्गा की पूजा कर रहे हैं और गरबा डांस का आनंद ले रहे हैं. गरबा डांडिया नाइट ने सबको एक साथ लाने का काम किया है, जिससे सभी में उत्साह और भाईचारा बढ़ा है. इस कार्यक्रम की अच्छी तैयारी और व्यवस्था के लिए आयोजकों की सराहना की जा रही है.