covid 19 in delhi 10732 new corona cases in last 24 hours

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले और लागू पाबंदियों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कांफ्रेस कर देश की राजधानी में कोरोना के हालातों को लेकर चर्चा की.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले 10 से 15 दिन में बहुत तेजी से कोरोना बढ़ा है. सीएम केजरीवाल के अनुसार दिल्ली में यह चौथी लहर है, इससे पहले हमने सभी लहरों का बहुत अच्छे से मुकाबला किया और सब ठीक हो गया.

मार्च के मध्य तक 200 से भी कम मामले रोजाना आने शुरू हो गए थे. और कल के 24 घंटे की जो रिपोर्ट अभी शाम को जारी होगी उसके मुताबिक पिछले 24 घंटे में 10732 मामले सामने आए हैं.

यह नवंबर के महीने से भी ज्यादा है, जोकि अब तक दिल्ली का पीक माना जा रहा था. उन्होंने कहा कि स्थिति बहुत चिंताजनक है, ​मैं स्थिति पर नजर रखे हुए हूं और जो करने की जरूरत है हम वो सब कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इस वक़्त का पीक नवंबर से भी खतरनाक है, हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते हैं लेकिन कल सरकार ने मजबूरी में कुछ पाबंदियों के आदेश दिए हैं.

जैसे बसे अब 50% क्षमता के साथ चलेंगे मेट्रो में भी 50% क्षमता के साथ चलेंगे और बार और रेस्टोरेंट भी 50% क्षमता के साथ चलेंगे. सीएम केजरीवाल ने बताया कि हम इस समय तीन स्तर पर काम कर रहे हैं. पहला, कैसे कोरोना को फैलने से रोका जाए,

इसमें सरकार अकेले कुछ नहीं कर सकती आप लोगों का सहयोग चाहिए जैसे पहले आपने सहयोग किया. कोरोना के नियमों का पालन करना. मास्क पहने, देह से दूरी बनाए और हाथ धोते रहें.

घर से बाहर तभी निकले जब बहुत जरूरी हो. दूसरा प्वाइंट जो उन्होंने बताया कि किसी तरह की बेड ऑक्सीजन या वेंटीलेटर की कमी नहीं होनी चाहिए उसका इंतजाम हमने किया है, नवंबर में जो सबसे ऊपर लहर गई थी वह 8500 हजार के की थी आज 10700 से ऊपर निकल गई है. कल मैंने लोकनायक अस्पताल का जायजा लिया है.

केजरीवाल के अनुसार कुछ लोग कह रहे हैं कि उनको बेड नहीं मिल रहा उनसे मैं कहूंगा कि वह कोरोना एप देखें, कहां बेड उपलब्ध हैं वही जाएं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने केंद्र सरकार से अपील की है कि वैक्सीनेशन के ऊपर जितने प्रतिबंध लगा रखे हैं वह सब हटा लेना चाहिए. हमारा स्टाफ तो घर-घर जाकर टीका लगाने को तैयार है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *