M.P पुलिस ने एक स्टैंड अप कॉमेडियन और चार अन्य लोगों (एडवीन एंथनी, प्रखर व्यास, प्रियम व्यास और नलीन यादव) को इंदौर के स्थानीय विधायक, मालिनी सिंह गौड़ के बेटे, एकलव्य सिंह गौड़ की शिकायत के आधार पर हिरासत में लिया गया.
scroll की रिपोर्ट के मुताबिक बीते शुक्रवार को फ़ारूक़ी का एक शो इंदौर के छप्पन दुकान क्षेत्र एक कैफ़े में हो रहा था. वह पर एकलव्य सिंह गौड़भी पहुचे और वह जा कर शो बंद कराया गया फिर उनको पुलिस स्टेशन ले जाया गया.
बीते शनिवार को पांचों को कोर्ट में पेश किया गया और और कोर्ट परिसर के बाहर ही पुलिस की मौजूदगी में पांचों में से एक शख़्स को मारा गया.
एकलव्य गौर ने पुलिस स्टेशन के बाहर खड़े रिपोर्टर्स को बयान देते हुए कहा…
ये कई बार हिंदी देवी-देवताओं का मज़ाक उड़ा चुका है. मैंने जब मुनव्वर के शो के बारे में सुना तो मैंने टिकट ख़रीदा और शो देखने पहुंचा. जैसा कि उम्मीद थी उसने हिंदू देवी-देवता का मज़ाक उड़ाया और गृह मंत्री अमित शाह का नाम गोधरा दंगों में घसीटा.
एकलव्य सिंह गौर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फ़ारूक़ी के वीडियो की जांच की गई और हिंदू देवी-देवता का मज़ाक उड़ाने का कोई सुबूत नहीं मिला है.
तुकागंज पुलिस स्टेशन के टाउन इंस्पेक्टर, कमलेश शर्मा ने भी मीडिया को बताया फ़ारूक़ी पर कोई सीधा सुबूत नहीं मिला है.
हिंदू देवी-देवता या अमित शाह के अपमान का कोई सुबूत नहीं मिला है.
आपको बता दे फ़ारूक़ी के स्टेज पर हो रही बात-चीत के कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हुए. गौर ने फ़ारूक़ी पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इल्ज़ाम लगाया और फ़ारूक़ी उन्हें समझाने की कोशिश करते रहे.