Children of 68 villages vowed to leave the slingshot

आज कल सोशल मीडिया पर एक फोटो वाइरल हो रही है जिसमें ढेर सारी गुलेल नजर आ रही हैं. इस फोटो को आईएफएस अधिकारी आनंद रेड्डी ने ट्विटर पर शेयर किया है. वही, गुलेल (Slingslot) जो बच्चे खेलते हैं औरअपने भी बचपन मे जिससे वो पेड़ से आम तोड़ते और बेर या जामुन तोड़े होंगे. 

फोटो देखो

सोशल मीडिया पर इस फोटो को शेयर करते हुए आनंद रेड्डी ने लिखा है, ‘यहाँ एक दुविधा है.. आप एक प्यारा पक्षी देखते हैं. और आप एक प्यारा बच्चा देखते हैं. फिर आप बच्चे को इस गुलेल से पक्षी को मारते हुए देखें. क्या आप बच्चे को सजा देंगे? नासिक के कई गांवों में यह बहुत आम बात है. इसकी वजह से इन खाली जंगलों में कोई पक्षी नहीं, कोई चहकना नहीं, कोई गाना नहीं. केवल सन्नाटा है.’

आनंद रेड्डी ने जो ट्विटर थ्रेड शेयर किया उसमें आगे और भी तस्वीरें दिखाई दे रही हैं. जिसमें बच्चों ने आगे की ओर गुलेल रखा है और हाथ फैलकर शपथ ले रहे हैं. बच्चों ने बैनर भी लिए हुए हैं, जिसपर लिखा है ‘गलोर हटवा पक्षी वाचवा’ जिसका मतलब है, गुलेल हटाओ पक्षी बचाओ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *