chandra shekhar azad cm yogi ke khilaf ladenge chunav

यूपी चुनावों के मुद्देनजर भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने फैसला किया है कि यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. और उन्होंने आगे कहा मैं योगी को जीतने नहीं दूंगा चाहे कुछ भी हो जाए.

मैं बाक़ी विपक्षी दलों से भी अपील करूंगा कि योगी के खिलाफ मेरा समर्थन करें. योगी ने साढ़े चार साल में जनता को परेशान किया है. मैं चाहता हूं कि हमारा गठबंधन मायावती की बसपा के साथ हो. हम नहीं चाहते हैं कि बहुजन वोट बंटें.

मैंने लोकसभा में कहा था कि मोदी जी के खिलाफ लड़ूंगा पर तब मेरा दल नहीं था. मुझे पता है कि बहन जी मुझे पसंद नहीं करतीं. हमें हर हाल में बीजेपी को यूपी में रोकना होगा.

वहीं भाषा में छपी खबर के मुताबिक- पिछले महीने ही चंद्रशेखर आजाद ने कहा था कि उनकी पार्टी प्रदेश में सत्ता में आई तो वे मुस्लिमों को आरक्षण और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी की गारंटी देंगे.

आजाद ने अपनी पार्टी के महासम्मेलन को संबोधित करते हुए यह भी दावा किया कि प्रदेश में उनकी सरकार बनेगी तो जेवर हवाई अड्डे का नाम राजा मिहिर भोज के नाम पर रखेंगे. उन्होंने ये भी कहा था कि उनकी पार्टी की रणनीति प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की है.

उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार को सेना में ‘‘गुर्जर और जाटव रेजीमेंट” बनानी चाहिए.केंद्र के तीन नए विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए आजाद ने आरोप लगाया कि देश के किसान कई महीनों से अपने हक के लिए सड़कों पर पड़े हैं और ‘‘सरकार उन्हें गाड़ियों से कुचलवा रही है”.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *