Cash Withdrawal पर ग्राहकों को अब ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. जानिए 1 अगस्त से किन नियमों में बदलाव आ रहा है, जिसका आप पर असर पड़ेगा. 1 अगस्त से एटीएम से धन निकासी महंगी हो जाएगी, क्योंकि एटीएम के जरिये एक बैंक से दूसरे बैंक के बीच वित्तीय लेनदेन पर लगने वाली इंटरचेंज फीस को आरबीआई ने 15 से बढ़ाकर 17 रुपये दिया है.
आरबीआई ने यह फैसला जून में लिया था जो 1 अगस्त से लागू हो जाएगा. गैर वित्तीय लेनदेन के लिए भी फीस बढ़ाकर 5 से 6 रुपये कर दी गई है. इंटरचेंज फीस किसी बैंक खाताधारक द्वारा उसे मिले एटीएम कार्ड दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करते वक्त लगती है.