can't push back bangladeshi refugees mizoram cm lalduhoma

मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने केंद्र की मोदी सरकार से कहा है कि हम बांग्लादेशी शरणार्थियों को वापस नहीं भेज सकते हैं.

can't push back bangladeshi refugees mizoram cm lalduhoma
can’t push back bangladeshi refugees mizoram cm lalduhoma

मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने मोदी सरकार से कहा है कि हम बांग्लादेशी शरणार्थियों को वापस नहीं भेज सकते हैं. ओर उन्होंने मिजोरम की स्थिति को समझने का आग्रह किया है. राज्य के गृह विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 2022 से बांग्लादेश से करीब 2,000 ज़ो जनजाति के लोगों ने मिज़ोरम में शरण ली हुई है.

आधिकारिक बयान के मुताबिक शनिवार (6 जुलाई) को नई दिल्ली में पीएम मोदी के साथ एक संक्षिप्त बैठक के दौरान सीएम लालदुहोमा ने उन्हें बताया कि उनकी सरकार बांग्लादेश के चटगांव हिल ट्रैक्ट्स से आए ज़ो जनजाति के लोगों को वापस नहीं भेज सकती है.

बता दें कि मिज़ो लोगों का बांग्लादेश से आए शरणार्थियों के साथ जातीय संबंध है. उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि मिजो जनजाति में से एक बावम जनजाति के कई लोगों ने बांग्लादेश से 2022 से मिजोरम में शरण ली है, जबकि उनमें से कई अभी भी राज्य में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *