शाहरुख़, सलमान, आमिर, अक्षय, अजय, ऋतिक, दीपिका, अनुष्का और आलिया समेत तमाम बड़े स्टार्स 1 फ़िल्म के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं. अगर फ़िल्म हिट या सुपरहिट हो जाए तो इन्हें प्रॉफ़िट शेयरिंग अलग से मिलता है. इस हिसाब ये स्टार्स टैक्स चुकाने के बाद भी सिर्फ़ 1 फ़िल्म से ही करोड़पति बन जाते हैं
अब इन पैसों को डबल करने के लिए कई क्षेत्रों में इन्वेस्ट किए रहते हैं. आजकल अधिकतर बॉलीवुड स्टार्स के पास ख़ुद का प्रोडक्शन हाउस हैं. इसके अलावा किसी के पास होटल तो किसी के पास बड़े-बड़े रिज़ॉर्ट हैं.
लेकिन पिछले कुछ सालों में कई बॉलीवुड स्टार्स ख़ुद के ‘क्लोदिंग ब्रांड’ लॉन्च कर चुके हैं.
सलमान ख़ान (Being Human)
इस लिस्ट मे सबसे पहले नाम आता है सलमान खान का बॉलीवुड में ‘क्लोदिंग ब्रांड’ का अगर किसी ने चलन शुरू किया है वो है सलमान ये कहना गलत नहीं होगा क्यूंकी सलमान ने Being Human नामक क्लोदिंग ब्रांड 2007 लॉन्च किया था. सलमान ने अपने इस ब्रांड की शुरुआत ‘The Being Human Foundation’ के लिए धन जुटाने के लिए की थी. वो इस फ़ाउंडेशन के ज़रिए ग़रीबों और ज़रूरतमंदों की मदद करते हैं. बीइंग ह्यूमन ब्रांड के कपड़े आप देश भर किसी भी बड़े स्टोर से ख़रीद सकते हैं.
सैफ़ अली ख़ान (House of Pataudi)
सैफ़ अली ख़ान ने साल 2018 में Myntra के साथ मिलकर एथनिक वेयर ब्रांड House of Pataudi की शुरुआत की थी. इस ब्रांड के पुरुषों के कुर्ता पायजामा काफ़ी मशहूर हैं.
ऋतिक रोशन (HRX)
ऋतिक रोशन ने साल 2013 में HRX ब्रांड स्टार्ट किया था. ये ब्रांड एक्टिववियर, एक्सेसरीज़, फ़िटनेस ट्रैकर और उपकरण के साथ-साथ फ़िट क्योर के ज़रिए हेल्दी मील की जानकारी भी देता है. HRX के कपड़े आप ऑनलाइन किसी भी साइट से ख़रीद सकते हैं.
दीपिका पादुकोण (All About You)
दीपिका पादुकोण ने साल 2015 में All About You की शुरुआत की थी और ये काफी किफ़ायती फ़ैशन ब्रांड है. इस फ़ीमेल क्लोदिंग ब्रांड ब्रांड को ख़ासकर 18-35 वर्ष के युवाओं को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया था.
आलिया भट्ट (Ed-a-Mamma)
आलिया भट्ट ने साल 2020 में क्लोदिंग ब्रांड Ed-a-Mamma की शुरुआत की थी. ये किड्स वियर ब्रांड 2-14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए है. आलिया ने ये ब्रांड हर वर्ग को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है.
शाहिद कपूर (Skult)
शाहिद कपूर ने साल 2016 में Skult की शुरुआत की थी. ये पूरी तरह मेंस वेयर ब्रांड है. इस ब्रांड के कपड़े आप Ajio, Myntra, Pantaloons, Amazon, Flipkart के साथ-साथ देश भर के स्टोर्स से ख़रीद सकते हैं.
अनुष्का शर्मा (Nush)
अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में NUSH की शुरुआत की थी. Nush ब्रांड के कपड़े आप Myntra, Ajio, Flipkart, Amazon Fashion, Tata Cliq, और Central से ख़रीद सकते हैं.