bollywood star jinhone b-grade films mein kiya kam

आज तक बी ग्रैड मूवीज की सही परिभाषा नहीं पता लग गई है बस इतना पता है कि बी-ग्रेड फ़िल्मों का बजट कम होता है. इसमें टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी कम किया जाता है. फ़िल्मों के पोस्टर से पता चलता है कि बी-ग्रेड फ़िल्मों में काम करने वाले स्टार किसी मजबूरी में ही ऐसी फ़िल्म करते होंगे.

पर दिन पर दिन बी-ग्रेड फ़िल्मों का व्यापार बढ़ता जा रहा है. इस इंडस्ट्री में काम करने वाले बहुत से कलाकार बॉलीवुड में अच्छा काम कर रहे हैं. यही नहीं, बॉलीवुड के भी कई ऐसे बड़े स्टार्स हैं, जिन्होंने बी-ग्रेड फ़िल्म करके अपनी कला को सबके सामने रखा है.

लिस्ट देखलों अब 

कैटरीना कैफ़

 कैटरीना कैफ़ ने भी बी-ग्रेड फ़िल्म से एक्टिंग डेब्यू किया था. कैटरीना कैफ़ फ़िल्म ‘Boom’ (2003) का हिस्सा थीं और जिसके लिये वो आज तक अफ़सोस जताती हैं. 
Katrina Kaif
Katrina Kaif

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी

नवाज़ुद्दीन अपने Struggling डेज़ में बी-ग्रेड फ़िल्म करते थे. उनकी फ़िल्म ‘मिस लवली’ काफ़ी लोकप्रिय भी हुई थी.

nawazuddin
nawazuddin

 अक्षय कुमार 

अक्षय कुमार आज बड़े स्टार है पर वो बी-ग्रेड फ़िल्म में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं. अक्षय कुमार 1992 में ‘Mr. Bond’ लीड रोल में दिखे थे.

Akshay Kumar
Akshay Kumar

अमिताभ बच्चन 

बॉलीवुड महानायक बच्चन साहब ने भी कैटरीना के साथ फ़िल्म ‘Boom’ (2003) का हिस्सा थे.

 अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

मनीषा कोइराला

2002 में मनीषा कोइराला की भी बी-ग्रेड फ़िल्म की थी, जिसका नाम था ‘एक छोटी सी लव स्टोरी’.

मनीषा कोइराला
मनीषा कोइराला

अर्चना पूरन सिंह

अर्चना पूरन सिंह ने भी 90 के दसक मे बहुत सी बी ग्रैड मूवी की थी.

अर्चना पूरन सिंह
अर्चना पूरन सिंह

शक्ति कपूर

शक्ति कपूर ने बहुत सारी बड़ी और छोटी फ़िल्म में काम किया है. इन फ़िल्मों के साथ शक्ति कपूर ने बी-ग्रेड फ़िल्म भी की है. ‘Meri Life Mein Uski Wife’  ये फ़िल्म 2009 में आई थी.

shakti kapoor
shakti kapoor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *