bollywood actors are famous by the name of the film character

आज हम आपको बॉलीवुड फ़िल्मों के कुछ ऐसे सपोर्टिंग किरदारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इतने पॉपुलर हुए कि इन्हें निभाने वाले कलाकार आज भी अपने इसी फ़िल्मी किरदार के नाम से जाने जाते हैं.

कौवा बिरयानी (Run)

vijay raaz run
vijay raaz run

अगर आपने अभिषेक बच्चन स्टार फ़िल्म ‘रन’ नहीं देखी तो एक बार ज़रूर देखें, लेकिन अभिषेक के लिए नहीं, बल्कि ‘कौवा बिरयानी’ उर्फ़ ‘गणेश’ के लिए. इस मज़ेदार किरदार को विजय राज़ ने निभाया था.

कचरा (Lagan)

कचरा (Lagan)
कचरा (Lagan)

आमिर ख़ान की सुपरहिट फ़िल्म ‘लगान’ में केवल ‘भुवन’ ही नहीं, बल्कि ‘कचरा’ का किरदार भी बेहद पॉपुलर हुआ था. इस किरदार को आदित्य लखिया ने निभाया था.

परपेंडिकुलर (Gangs Of Wasseypur 2)  

परपेंडिकुलर (Gangs Of Wasseypur 2)
परपेंडिकुलर (Gangs Of Wasseypur 2)

अनुराग कश्यप की फ़िल्म ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर 2’ के कई किरदार पॉपुलर हुए थे, लेकिन इनमें सबसे प्रमुख किरदार ‘परपेंडिकुलर’ था. इस कैरेक्टर को एक्टर आदित्य कुमार ने निभाया था

चतुर (3 Idiots)

चतुर (3 Idiots)
चतुर (3 Idiots)

बॉलीवुड फ़िल्म ‘3 Idiots’ बॉक्स ऑफ़िस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फ़िल्म का ‘रैंचो’ हो या ‘वाइरस’ हर किरादर नायाब था, लेकिन इस फ़िल्म का ‘चतुर रामालिंगम’ उर्फ़ ‘साइलेंसर’ किरदार आज भी दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर है.

पप्पी (Tanu Weds Manu)

पप्पी (Tanu Weds Manu)
पप्पी (Tanu Weds Manu)

कंगना रनौत व माधवन की सुपरहिट फ़िल्म ‘तनु वेड्स मनु’ जितनी बेहतरीन फ़िल्म थी इसके किरदार भी उतने ही पॉपुलर थे. लेकिन इस फ़िल्म का किरदार ‘पप्पी’ बेहद पॉपुलर हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *