वोडाफोन आइडिया के 2 जीबी डेली डेटा प्रीपेड रीचार्ज प्लान
Vodafone Idea लिमिटेड समय के लिए स्पेशल डबल डेटा ऑफर चला रही है। इसके तहत कंपनी के 299 रुपये, 449 रुपये और 699 रुपये के प्लान पर डबल डेटा मिल रहा है। इन प्लान में पहले 2 जीबी डेली हाई-स्पीड डेटा मिलता था और अभी सीमित समय के लिए इन प्लान पर 4 जीबी डेटा रोज़ाना मिल रहा है। इनकी वैधता क्रमश: 28 दिन, 56 दिन और 84 दिन हैं।
इन तीनों प्लान में अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रति दिन का लाभ मिलता है। इसके अलावा Vodafone यूज़र्स को 499 रुपये कीमत का Vodafone Play सब्सक्रिप्शन और 999 रुपये कीमत का ZEE5 सब्सक्रिप्शन मिलता है। याद रहें, ये दोनों सब्सक्रिप्शन आइडिया ग्राहकों के लिए नहीं है।
रिलायंस जियो के 2 जीबी डेली डेटा प्रीपेड रीचार्ज प्लान
जियो के 249 रुपये, 444 रुपये, 599 रुपये और 2399 रुपये के चारों प्लान में 2 जीबी डेटा रोज़ाना मिलता है। इसके अलावा इनमें 100 मुफ्त डेली एसएमएस और जियो से जियो मुफ्त असीमित कॉलिंग का फायदा मिलता है। हालांकि जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए इन चारों प्लान में क्रमश: 1,000, 2,000, 3,000 और 12,000 नॉन-जियो FUP मिनट मिलते हैं और इनकी वैधता क्रमश: 28, 56, 84 और 365 दिनों की है।
एयरटेल के 2 जीबी डेली डेटा प्रीपेड रीचार्ज प्लान
Airtel का सबसे सस्ता 2 जीबी डेली डेटा प्लान 252.54 रुपये से शुरू होता है। इस प्लान में 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा रोज़ाना मिलता है। प्लान में मुफ्त अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग के साथ 100 डेली एसएमएस भी मुफ्त मिलते हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिन है। कंपनी एक 295.76 रुपये का प्लान भी देती है, जिसमें 252 रुपये प्लान के समान फायदे और वैधता मिलती है, लेकिन इसमें अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। Airtel के 380.51 रुपये और 591.53 रुपये के डेली डेटा प्लान के सभी फायदे 252.54 रुपये प्लान के समान हैं।
इन प्लान में भी 2 जीबी डेली डेटा, मुफ्त अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग, मुफ्त 100 डेली एसएमएस मिलते हैं। हालांकि इनकी वैधता अलग है। एयरटेल के 380.51 रुपये और 591.53 रुपये के प्लान में क्रमश: 56 दिन और 84 दिन की वैधता मिलती है।