बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता Sunil Shetty के बेटे Ahan Shetty अब बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं. अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म ‘तड़प’ का ट्रेलर बुधवार को जारी कर दिया गया है. इस ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है.
ट्रेलर में एक्शन और रोमांस का जबरदस्त तालमेल है. फिल्म में अहान के साथ तारा सुतारिया नजर आने वाली हैं. वहीं ये ट्रेलर देख कई सेलेब्स ने उनकी जमकर तारीफ की है.
इसी बीच ट्रेलर को देखने के बाद Akshay Kumar ने सुनील शेट्टी को टैग करते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें वो उनसे कहते है कि ‘तेरा बेटा तो तुझसे भी दस कदम आगे है’. ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म ‘तड़प’ का ट्रेलर और अहान शेट्टी की तारीफ करते हुए सुनील शेट्टी के लिए लिखा है ‘यार तेरा बेटा तो तुझ से भी दस कदम आगे है, ये किस टाइप की हेराफेरी है भाई ? तड़प का क्या ट्रेलर है!
अहान को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं’. जिस पर रीट्वीट करते हुए सुनील कहते हैं ‘आप पहले व्यक्ति थे जिन्होंने वर्षों पहले उनकी तस्वीर अक्की को देखकर कुछ सुंदर की कामना और भविष्यवाणी की थी… आप हमेशा जो प्यार दिखाते हैं उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद … सराहना करते हैं’.