महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार और मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी के बीच की कड़वाहट कम नहीं हो रही. महाराष्ट्र के प्रमुख बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा है कि मार्च तक महाराष्ट्र में मौजूदा सरकार को गिरा देंगे और बीजेपी की सरकार बन जाएगी.
गौरतलब है कि एक समय एनडीए की खास सहयोगी रही शिवसेना के साथ बीजेपी के रिश्ते तल्ख होते जा रहे हैं और नारायण राणे के मौजूदा बयान से यह मामला और तूल पकड़ सकता है.गौरतलब है कि राणे शिवसेना के सदस्य रहते हुए महाराष्ट्र के सीएम रह चुके हैं, बाद में उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी और कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए हैं.
इस बीच, महाराष्ट्र को लेकर दिल्ली में भी सियासी घटनाक्रम तेज हो गया है. दिल्ली में कल महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने केंद्रीय गृह मंत्री और पूर्व बीजेपी प्रमुख अमित शाह से मुलाकात की.
राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी अमित शाह से भेंट की, बाद में फडणवीस और चंद्रकांत पाटिल की बी एल संतोष से भी मुलाकात हुई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)प्रमुख शरद पवार और पार्टी के एक अन्य नेता प्रफुल्ल पटेल भी संसदीय समितियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए इस समय दिल्ली में हैं.