ये हाइवै हुए जाम किसानों ने सुबह ही Delhi-Meerut Expressway जाम कर दिया. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को गाजीपुर बॉर्डर पर जाम किया है. एनएच 24 और एनएच9 दोनों जाम कर दिए गए हैं.
कृषि कानूनों के खिलाफ 27 सितंबर को जो भारत बंद किया था, उसका सुबह से असर दिखने लगा. सोमवार को कामकाज के पहले दिन दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर भारी जाम लग गया. कारों का रेला इतना लंबा था कि सैकड़ों मीटर तक सिर्फ कारें ही कारें दिखाई पड़ रही थीं.
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर ट्रैफिक को लेकर अलर्ट किया है. उसने कहा है कि यूपी से गाजीपुर की ओर ट्रैफिक मूवमेंट फिलहाल रोक दिया गया है. उधर गाजियाबाद पुलिस ने भी ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर यात्रियों को अलर्ट जारी किया है.
वहीं हरियाणा के बहादुरगढ़ में किसान रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं, जिससे रेलगाड़ियों का आवागमन प्रभावित हुआ है. हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद क्षेत्र में भी आंदोलित किसानों गुस्सा फूटा. किसानों ने बीच सड़क पर दरी बिछा दी और रास्ता रोक दिया. किसानों ने प्रदर्शन के कारण दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे जाम हो गया.