सुबह 4 बजे फिर से शुरू किए गए खोज और बचाव कार्य में राहत दल ने मलबे से दो और शव निकाले. खोज और बचाव दल द्वारा अब तक कुल 15 शव निकाले जा चुके हैं. अब तक 13 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है.
राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और होमगार्ड द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा बचाव कार्य सुबह 4 बजे फिर शुरू हुआ. अधिकारियों ने गुरुवार रात करीब 10 बजे अभियान स्थगित कर दिया था.
राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये देगी. उन्होंने कहा कि मृत बस यात्रियों के परिजनों को परिवहन विभाग द्वारा एक लाख रुपये दिए जाएंगे और घायलों का मुफ्त इलाज कराया जाएगा.