आज हम आपको ऐसी फिल्मों के बारे मे बताने जा रहे है जिन फिल्मों की वजह से दोस्ती का रिश्ता खून के रिश्ते से बड़ा हो गया. अब दोस्त जिगरी हो या कमीने पर है तो दोस्त ही ना तो आज हम आपको Friendship Day बताएंगे दोस्ती पर बेस्ट फिल्मे जिन्हे आप अपने दोस्तों के साथ इन्जॉय कर सकते है.
‘अंदाज़ अपना अपना’
फ़िल्म में अमर और प्रेम की दोस्ती और शरारतों ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. और इस फिल्म में सलमान और आमिर ने हमे दोस्ती के सही माइने समझाने की कोशिश की है. काश रियल लाइफ़ में हमारे पास भी कोई ऐसा दोस्त होता.
‘दिल चाहता है’
दोस्ती को क़रीब से समझना हो, तो आमिर ख़ान सैफ़ अली ख़ान, और अक्षय खन्ना स्टारर फ़िल्म ‘दिल चाहता है’ ज़रूर देखियेगा. हा पर ऐसी दोस्ती मिले ऐसी उम्मीद थोड़ी कम है पर अप मूवी इन्जॉय करेंगे इसकी गारंटी है.
‘शोले’
‘शोले’ बॉलीवुड की यादगार फ़िल्मों में से एक है. कितनी बार लोगों को कहते सुना है वो देखो जय-वीरू आ रहे हैं, लेकिन सच यही है कि ऐसी दोस्ती बस ‘शोले’ जैसी फ़िल्मों तक ही होती है. पर ऐसे दोस्त आज के टाइम मे मिलन थोड़ा मुश्किल है.
याराना
दोस्ती की बात हो और ‘यराना’ फ़िल्म का ‘तेरे जैसा यार कहां…’ गाना न चले हो ही नहीं सकता. फ़िल्म में बिशन और किशन की ख़ूबसूरत दोस्ती देख कर दर्शकों की आंखें भर आईं थीं.
‘वीरे दी वेडिंग’
फ़िल्म में कालिंदी, अवनी, साक्षी और मीरा की दोस्ती देखने के बाद लगता है कि यार अगर लाइफ़ में ऐसे दोस्त हों न, तो बॉयफ़्रेंड और पति की ज़रूरत किसे है.