सिमी सिंह का सपना भारत के लिए क्रिकेट खेलना था. यहां तक कि सिमी ने पंजाब के लिए अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 क्रिकेट खेला है, लेकिन वो लगातार अपनी जगह पंजाब की टीम के लिए नहीं बना पाए. पंजाब की टीम से बाहर होने के बाद सिमी ने भारत के लिए क्रिकेट खेलने का सपना छोड़कर आयरलैंड पढ़ाई के लिए चले गए.
लेकिन वहां जाकर वो एक बार फिर से क्रिकेट खेलने लगे.सिमी सिंह वनडे क्रिकेट के इतिहास में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. तीसरे वनडे में सिमी मे 100 रनों की पारी खेली.
ऐसा कर आय़रलैंड के खिलाड़ी ने इंग्लैंड के क्रिस वोक्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया. क्रिस वोक्स ने नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 95 रन की पारी खेली थी. डबलिन के मैदान पर सिमी ने 100 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 91 गेंदों का सामना किया. अपनी पारी में सिमी ने 14 चौके लगाए.