मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक बहुत शर्मनाक तस्वीर सामने आई है. यहां एक पिता को अपने बेटी का शव खाट पर लेकर 35 किलोमीटर तक पैदल चलने के लिए मजबूर होना पड़ा.
सबका साथ सबका विकास का नारा देनी वाली सरकार आज इतनी मोहताज हो गई के जहा एक लाचार पिता अपनी 16 साल की बेटी का शव 35 किलोमीटर पैदल ले जाने को मजबूर हो गया
दरअसल यह मामला सिंगरौली के निवास पुलिस चौकी क्षेत्र के गड़ई गांव का है. जहां एक 16 साल की नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसकी सूचना परिजनों ने निवास पुलिस चौकी में दी थी.
पुलिस प्रशासन व अन्य किसी जगह से सहयोग नहीं मिलने पर मृतका के लाचार पिता को बेटी का शव खाट पर लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए 35 किलोमीटर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा.
देखे विडिओ
मृतका के पिता ने रोते हुए कहा, “करें तो क्या करें पुलिस ने सहयोग नहीं किया. शव वाहन बुलाने पर भी नहीं आया. अब इस सिस्टम से कितनी देर तक गुहार लगाते इसलिए मजबूरी में पोस्टमार्टम के लिए शव को किसी तरह लेकर आ गए.”