Astrologer Ashok Acharya: India's premier eminent astrologer and architectural consultant


ज्योतिष शास्त्र भी समय की तरह एक प्राचीन संकल्पना है , यह जीवन के रास्तो को उजागर करता है | यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलु है | वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र एक दूसरे के बिना अधूरे है | ज्योतिष शास्त्र वास्तु शास्त्र से किसी व्यक्ति के राशि चक्र के द्वारा  जुड़ा हुआ है, जहाँ व्यक्ति को अपने राशि के अनुसार सही मार्गदर्शन की जरुरत होती है, जिससे वह व्यक्ति एक समृद्धि और सुविधा से भरपूर एक सुखी जीवन व्यतीत करे |


 अशोक आचार्य भारत के एक प्रमुख तथा प्रतिष्ठित वास्तु सलाहकार है | भविष्यवाणी और राशिफल विश्लेषण के वास्तु सलाहकार अशोक आचार्य , अवसाद और चिंता से संघर्ष के लिए भी लोगो का दिशा निर्देश करते है |


बहुत से लोगो में इतना साहस नहीं होता कि वे जीवन संघर्ष का सामना कर सकें , हालांकि कुछ लोग इन चुनौतियों से पार पाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करते है, जबकि कुछ लोग निराश होकर हार मन लेते है | लोगो की यह धारणा है की जीवन में जो कुछ हम देखते और अनुभव करते है उसके पीछे आपके अच्छे और बुरे कर्मो का नतीजा है,

हमारे अतीत के कर्म ही हमारे वर्तमान जीवन चक्र के लिए जिम्मेदार है |
कुछ लोग इस धारणा पर विशवास करते है और उन लोगो की मदद करते है  |

जो ज्योतिष शास्त्र और भविष्य वाणी उनके जीवन के लिए बहुत अहमियत रखता है और यह हर दिन घटित होता है | अशोक आचार्य ऐसे बहुत बहुत से लोगो की मदद करते है | अपने ज्ञान के जरिए वे सिर्फ लोगो के जीवन की समस्या का समाधान ही नहीं करते बल्कि अवसाद के कारण उत्पन्न होने वाले मुद्दों से निपटने में भी मदद करते है |


विशेष रूप से पूरी दुनिया में महामारी की वर्तमान स्थिति में बहुत से लोग अवसाद से ग्रसित पाए गए है | अशोक आचार्य को अपने पूर्वानुमानो और समाधानों पर पूरा विशवास है कि वे अवसाद से जूझ रहे लोगो को उनके परेशानी  बहार निकल सकते है |


लोगो को यह जताने की आवश्कता है की ” सुरंग के आखिर में आशा की रोशनी है” | वह हमारे बीच है , ताकि वे दीर्घ कालीन शांति ख़ुशी और हर्षोल्लास से भरी ज़िंदगी ला सकें |  आजकल के व्यस्त दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति भागदौड़ में लगा है, उनके पास खुद के ज़िन्दगी के बारे में सोचने का भी वक्त नहीं है |


इस पर अशोक आचार्य, अशोक फउंडेशन के प्रबंध कारक ने कहा – ” ज्योतिष शास्त्र के बहुत से सकरात्मक लाभ है, यह मुक्त के अस्तित्व को सहयोग करता है तथा अभिशोषण और खेद नकारता है | यह हमारी सहायता करता है कि हम इन शिक्षाओं से अपने जीवन के बुरे समय से कैसे उबार सकते है |


इसकी सहायता से हम अपने जीवन में आगे बढ़ना सीखते है , विकल्प तथा अवसर का सामना करने की संभावना हो सकती है जिससे व्यवसाय, निवेश और विस्तार करने के लिए अनुकूल होगा |
 
अशोक आचार्य के विषय में:-
 
अशोक आचार्य उत्तरी भारत के एक परम्परागत परिवार से है | जहाँ सनातन दर्शन के सांस्कृतिक भावना निहित है | वे सिर्फ ९ वर्ष के थे , जब उन्होंने दुनिया के जाने – माने योग गुरु स्वामी धीरेन्द्र ब्रम्हचारी से प्रेरित होकर पहली बार योग क्लास में शामिल हुए थे |
अशोक आचार्य एक प्रख्यात वैदिक तथा प्रतिष्ठित ज्योतिष और वास्तु विशेषज्ञ है |

ज्योतिषी और वास्तु शास्त्र के विषय में उनकी जानकारी एक कल्पित कथा नहीं है , यह ज्ञान किसी व्यक्ति के जीवन में एक महत्वपूर्ण अर्थ रखते है | अगर कोई व्यक्ति इन विषयों की अहमियत समझे और निर्देशानुसार काम करे तो वह जीवन के बहुत सी मुश्किलें आसान कर सकता है |


अशोक आचार्य एक प्रतिष्ठित ज्योतिष शास्त्री है जो भविष्य के विषय में यथार्थ अनुमान लगाते है और लोगो का मार्गदर्शन करते है जिससे वे अपनी जीवन के समस्यांओ को सुलझाने तथा कुशलतापूर्वक उन समस्याओं से उभर सके | ज्योतिष शास्त्र के आलावा अशोक आचार्य भूविज्ञान , वास्तु शास्त्र अंक ज्योतिष तथा आध्यात्मिक उपचार के भी ज्ञाता है |

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *