सोनी टीवी का लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल लगातार सुर्खियों में है. शो के मेकर्स उसे एंटरटेनिंग बनाने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ते है.
हाल ही में सदाबहार अभिनेत्री रेखा भी इंडियन आइडल के मंच पर पहुंची और शो की TRP बढ़ा दी.
सोशल मीडिया पर इंडियन आइडल की छोटी सी Clip Viral हो रही है. क्लिप में शो के होस्ट जय भानुशाली के सवाल पर रेखा जी के जवाब ने सबको हैरान कर दिया.
दरअसल जय भानुशाली एक महिला की ओर इशारा करते हुए नेहा कक्कड़ और रेखा से कहते हैं:
रेखाजी, नेहू, कभी आपने देखा है कि कोई औरत इतना पागल इतना पागल हो रही है किसी आदमी के लिये, वो भी शादीशुदा आदमी के लिये?
इस सवाल पर रेखा कहती हैं:
मुझसे पूछिये न
रेखा का जवाब सुनकर जय थोड़ा कंफ्यूज़ हो जाते हैं. इसके बाद रेखा मस्ती करते हुए कहती हैं कि मैंने कुछ नहीं कहा. हांलाकि, थोड़ी देर बाद सबको समझ जाता है कि रेखा ने क्या और किसके के लिये कहा था.