बवाल के बाद ‘तांडव’ निर्माता अली अब्बास ज़फ़र ने Cast और Crew की तरफ़ से माफ़ी मांगली है
हालिया amazon prime का आई सीरीज़ तांडव को ले कर कई जागा बवाल मच गया था. इल्जाम लगा इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत करने कोशिश की गई है. इस लिए फ़िल्म निर्माता, अली अब्बास ज़फ़र ने तांडव के पूरे कास्ट और क्रू की तरफ़ से माफ़ी मांगी है. तांडव से जुड़े कास्ट और क्रू पर देश के अलग-अलग शहरों में FIR दर्ज की गई है.

दरअसल अली अब्बास ज़फ़र की ये पहली वेब सीरीज़ है. माफ़ी मांगने के साथ ही ज़फ़र ने ये साफ़ कर दिया कि उनकी सीरीज़ ‘काल्पनिक कहानी’ या फ़िक्शन है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तांडव निर्माता अली अब्बास ज़फ़र, अभिनेता सैफ़ अली ख़ान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर और प्राइम वीडियो की इंडिया कन्टेंट हेड, अपर्ना पुरोहित के ख़िलाफ़ नोएडा के रबुपूरा थाने में FIR दर्ज की गई.

योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीटर पर धमकी देते हुए कहा कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने की क़ीमत चुकानी होगी.