fir registered against tandav I&B ministry sent notice regarding disputed content

तांदव के विवादित कन्टेंट की वजह से ये शिकायत दर्ज की गई है.  इस सिरीज़ को हिमांशु कृष्णा ने प्रोड्यूस किया है और डायरेक्ट अली अब्बास ज़फ़र ने किया है.

Amazon Prime video के भारत के ओरिजनल कन्टेंट हेड, अपर्ना पुरोहित के ख़िलाफ़, लखनऊ के हज़रतगंज कोतवाली में FIR दर्ज की गई है.

tandav
tandav

हालिया आई वेब सीरिज़ तांदव के विवादित कन्टेंट की वजह से ये शिकायत दर्ज की गई है.  इस सिरीज़ को हिमांशु कृष्णा ने प्रोड्यूस किया है और डायरेक्ट अली अब्बास ज़फ़र ने किया है.

मीडिया रेपोर्ट्स की माने तो बीते रविवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भी प्राइम वीडियो से मामले पर जवाब मांगा है और स्ट्रीमिंग सर्विस के अधिकारियों को मामले पर सफ़ाई देने को कहा है.

tandav
tandav

बीजेपी के 2 नेताओं ने तांडव के कन्टेंट पर पहले ही आपत्ति जताई थी. मनोज कोटक नामक बीजेपी नेता ने प्रकाश जावड़ेकर को बीते रविवार को चिट्ठी लिखी और वेब सीरिज़ पर बैन लगाने का निवेदन किया.

अन्य बीजेपी नेता राम क़दम ने मुंबई के घाटकोपर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की.  तांदव की Imdb Rating भी 3.5 हो गई और बहुत से रिव्यूर्स ने सीरिज़ के कन्टेंट पर नाराज़गी भी जताई है.

दरअसल सारा बवाल तांदव में एक ऐसा सीन की वजह से है जिसमें अभिनेता ज़ीशान अयूब, भगवान शिव बने हैं. इस सीन पर बहुत से लोगों ने आपत्ति जताई और #BoycottTandav भी ट्रेन्ड करने लगा.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *