इटली में पहली बार कोरोना से मरे व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया गया. और क्या लगा डॉक्टरों के हाथ जाने?
पहले हम आपको मैसेज पड़ते है जो आज कल सोशल मीडिया पर तेजी से वाइरल हो रहा है.
वायरल मेसेज में कहा जा रहा है कि इटली में पहली बार कोरोना से मरे व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया गया. दावा ये भी है कि लोग संक्रमण के कारण नहीं, बल्कि 5G रेडिएशन से फ़ैले ज़हर की वजह से मर रहे हैं.
और साथ ही, इस बात का प्रचार करने के लिए कहा जा रहा है कि ये वायरस नहीं बल्कि बैक्टीरिया मात्र है. कहा जा रहा है कि इटली में एस्पिरिन 100mg और एंप्रौमैक्स देकर मरीजों को ठीक कर दिया गया.
गप की इंतेहा तब हो गई जब वायरल मेसेज का स्रोत इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय को बताया गया है.
ये है वो viral मैसेज
अब इस मैसेज की हकीकत भी जन लईगिए दरअसल ये एक फैक न्यूज है ऐसा कुछ नहीं हुआ इटली मे ओर न ही कोविद 19 कोई वेकटीरिया है ये एक वायरस है जो लोगों की जान ले रहा है.
प्लीज ऐसे फैक न्यूज फैलाने से बचे