Gujarat: जहां 4 महीने की एक गर्भवती नर्स लगातार मरीजों की देखभाल कर रही हैं. और रोजा रखकर अपना धर्म भी निभा रही है.
गुजरात से एक इंसानियत की मिसाल पैदा करने वाली ख़बर सामने आई है, जहां 4 महीने की एक गर्भवती नर्स लगातार मरीजों की देखभाल कर रही हैं. इससे भी बड़ी बात ये है कि ये नर्स दिनभर रोजा रखकर अपना धर्म भी निभा रही है.
जानकारी के मुताबिक, इस नर्स का नाम आयजा मिस्त्री है और ये 4 महीने की गर्भवती हैं. इसके बावजूद वह लगातार सूरत के कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी निभा रही हैं.
बता दें कि इस वक्त माह-ए-रमजान चल रहा है. ऐसे में नैंसी लगातार रोजा रखकर अपना धर्म भी बखूबी निभा रहीं हैं. उनका कहना है, कि ‘मैं नर्स की तरह अपनी ड्यूटी कर रही हूं. मेरे लिए लोगों की सेवा ही सबसे बड़ी इबादत है.’