बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के लिए दिल से यही लाइन निकलती है कि, ‘एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगे.’ 2020 की कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक सोनू सूद निरंतर अपने समाज सेवा के कार्यों से लोगों का दिल जीतते आ रहे हैं.
ग़रीबों के लिए वो तो मसीहा बन गए हैं. उनके सामने अगर कोई मदद की गुहार लगाए, वो पीछे नहीं हटते. यही वजह है कि लोगों का उनके प्रति प्यार और भरोसा बढ़ने पर है.

इस बार भी सोनू सूद ने एक ऐसा ही दिल जीतने वाला काम करके दिखाया, जिससे बारे में आप जानेंगे, तो भावुक होने के साथ-साथ दिल से एक्टर सोनू सूद को दुआ देंगे. आइये, जानते हैं क्या है पूरी बात.
Sonu Sood Will Help Bihar One Leg Girl : अभिनेता सोनू सूद ने बिहार की एक बच्ची की मदद (Sonu Sood Will Help Bihar one Leg Girl) करने के लिए आगे आए हैं, जो एक पैर से क़रीब 1 किमी का सफ़र तय कर स्कूल जाती है. सोनू सूद ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर पर ये बात साझा की कि वो उसकी मदद करेंगे. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि “अब ये अपने एक नहीं, दोनो पैरों पर कूद कर स्कूल जाएगी. टिकट भेज रहा हूं, चलिए दोनो पैरों पर चलने का समय आ गया.”